नकली घी का बड़ा खुलासा : सूरसागर में 345 लीटर क्षीर ब्रांड का नकली घी जब्त

जोधपुर। जोधपुर में नकली घी का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है। मंडोर मंडी के बाद अब सूरसागर क्षेत्र में पुलिस और खाद्य सुरक्षा टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 डब्बों में भरे 345 लीटर नकली क्षीर ब्रांड घी को जब्त किया है। शादियों के सीजन में घी की बढ़ती मांग का फायदा उठाकर मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं, जो असली कंपनियों के लेबल लगाकर नकली घी बाजार में बेच रहे हैं। सूरसागर के #मावड़ियों की #घाटी में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस को #कई #ब्रांड के टीन, #खाली #कार्टन, #ढक्कन, #सीलिंग #मशीन, #हीटिंग #मशीन और घी मिक्स करने वाले जार मिले। इससे पहले भी टीम ने मंडोर मंडी के ब्लॉक 11 में #अक्षत ट्रेडिंग कंपनी पर #छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नकली घी बरामद किया था। जांच में सामने आया कि #नकली #घी को 200–250 रुपए प्रति लीटर में तैयार कर 500–700 रुपए प्रति लीटर तक बेच दिया जाता था। थाना अधिकारी हरीश सोलंकी के अनुसार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
