राजस्थान में 44 हजार करोड़ रुपए की रेल परियोजनाएं प्रगति पर-वैष्णव

राजस्थान में 44 हजार करोड़ रुपए की रेल परियोजनाएं प्रगति पर-वैष्णव
X

जोधपुर । रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि राजस्थान में रेल सेवाओं के विस्तार और रेलयात्रियों को बेहतर यात्री सुविधा मुहैय्या कराने के उद्देश्य से 44 हजार करोड़ रुपए की रेल परियोजनाएं प्रगति पर हैं।

वैष्णव ने सोमवार को जोधपुर के दौरे के दौरान रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बातचीत में यह जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप गरीबों और मध्यम वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित एवं सस्ती रेल सेवा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है और उसके लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज राजस्थान में विभिन्न रेल परियोजनाओं के विकास और उनके क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपए का बड़ा रेल बजट स्वीकृत किया है। उन्होंने बताया कि रेलवे ने गत 10 वर्षों में 3 हजार 784 किलोमीटर रेल लाइनें बिछाने के साथ ही विद्युतीकरण का कार्य पूरा कराया है। उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कर उनका नवीनीकरण कराया जा रहा है।

Tags

Next Story