पत्रकार बता होटल संचालकों को ब्लैकमेल कर कर रहा था वसूली,गिरफ्तार

अजमेर होटल संचालकों को ब्लैकमेल कर पैसे वसूलने के मामले में ब्यावर के एक फर्जी पत्रकार युवक को गंज थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने आप को पत्रकार बताकर वसूली कर रहा था। पुलिस की ओर से की गई जांच में वह फर्जी पत्रकार पाया गया।
गंज थाने के ASI राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार रात्रि में थाने पर एक सूचना प्राप्त हुई थी। थाना क्षेत्र के मंगल चाय वाले के नजदीक एक युवक अपने आप को पत्रकार बताकर ब्लैकमेल कर रहा है। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंच गई। ASI ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वह बदसलूकी करने लग गया।टीम ने कार्रवाई करते हुए ब्यावर निवासी करन उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में यह पाया कि युवक पत्रकार नहीं है। जिसके पास से कुछ कार्ड मिले हैं। संबंधित चैनल से पूछताछ करने पर पता चला कि वह उस कंपनी में पत्रकार नहीं है। मामले में अनुसंधान जारी है।