काजल टिकी लादयो ऐ मां, घूमर रमवा मैं जास्यां

उदयपुर .गांधी ग्राउंड में संभाग स्तरीय घूमर महोत्सव का आयोजन हुआ। यहाँ प्रदेश की सांस्कृतिक आत्मा जैसे जीवंत हो उठी। यह आयोजन उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी की पहल पर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के सहयोग से बुधवार को किया गया। रंगबिरंगी पारंपरिक वेशभूषा में सैकड़ों महिलाएं जब एक साथ घूमर की लय पर झूमीं तो पूरा मैदान राजस्थानी संस्कृति से सराबोर हो गया। अलग अलग राउंड में मधुर धुनों पर नृत्य करती प्रतिभागियों ने उपस्थित अतिथियों और दर्शकों का मन मोह लिया।
किशोरियों से लेकर प्रौढ़ महिलाओं तक ने उत्साह से भरी भागीदारी की। पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सुनीता सरोच ने बताया कि कुल चार सौ पचहत्तर से अधिक युवतियों और महिलाओं ने प्रतिभागी के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम को भव्यता दी।
महोत्सव का शुभारंभ अतिथियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉक्टर मन्नालाल रावत, जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, नगर निगम की पूर्व महापौर रजनी डांगी और समाजसेवी गजपाल सिंह, चंद्रगुप्त सिंह चौहान, पिंकी मंडावत और खुशबू मालवीय मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान बड़गांव निवासी दिव्यांग बालिका दिया श्रीमाली केंद्र में रही। घूमर के प्रति उसका लगाव और प्रदर्शन देख दर्शक भावुक भी हुए और अभिभूत भी। सभी ने उसके उत्साह की सराहना की।
विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समूहों और प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट ग्रुप डांस श्रेणी में मेवाड़ के रंग समूह को इक्कीस हजार रुपये का पुरस्कार मिला, जबकि अलबेली घूमर समूह को ग्यारह हजार रुपये मिले। बेस्ट ग्रुप कॉस्ट्यूम में मेवाड़ के रंग समूह ने ग्यारह हजार का पुरस्कार जीता और अलबेली घूमर समूह सात हजार रुपये के साथ उपविजेता रहा। बेस्ट सिंक्रनाइजेशन में मीरा प्रकाश वर्मा फाउंडेशन विजेता रहा और मेवाड़ के रंग समूह उपविजेता। बेस्ट ग्रुप ज्वेलरी में मीरा प्रकाश वर्मा फाउंडेशन विजेता और घूमर नायिका मीरा गर्ल्स कॉलेज उपविजेता रहे। बेस्ट कोरियोग्राफी में मेवाड़ के रंग समूह को प्रथम और रंगीला रिदम को उपविजेता घोषित किया गया। सभी को क्रमशः ग्यारह हजार और सात हजार रुपये से सम्मानित किया गया।
