करौली में रिश्वत लेता पटवारी गिरफ्तार

By - मदन लाल वैष्णव |4 Jun 2025 4:00 PM IST
करौली। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने करौली में एक पटवारी को 17 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने मंगलवार को बताया कि एसीबी की करौली इकाई को परिवादी ने शिकायत की कि परिवादी से उसकी माता की गोटा गांव में स्थित खातेदारी भूमि की पत्थरगढ़ी के लिये करौली जिले के सपोटरा तहसील के हल्का महाराजपुरा का पटवारी दीपक कुमार जैमनी 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
Tags
Next Story
