शादी से ठीक पहले सड़क हादसे में करणी सेना नेता राहुल सिंह की दर्दनाक मौत

X
By - vijay |5 Dec 2025 4:12 PM IST
उदयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के मावली ब्लॉक अध्यक्ष राहुल सिंह सारंगदेवोत की गुरुवार रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. 11 दिसंबर को उनकी शादी होने वाली थी. जानकारी के अनुसार राहुल सिंह भींडर में रिश्तेदारों को निमंत्रण कार्ड देने गए थे और रात में अपनी कार से वापस लौट रहे थे.दरौली के पास फोरलेन हाईवे पर उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ते हुए रॉन्ग साइड जा घुसी. उसी समय तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से आकर कार को जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार आगे और पीछे से पूरी तरह पिचक गई. राहुल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में उनके साथ मौजूद मित्र लक्ष्मण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Next Story
