सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन ने बस से उतरे युवक को कुचला

X
By - मदन लाल वैष्णव |1 Dec 2025 12:05 PM IST
खैरथल। खैरथल जिले के किशनगढ़बास से खबर मिल रही है. किशनगढ़बास में सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हुई. अलवर–किशनगढ़बास हाईवे पर गांव बंबोरा स्टैंड के पास हादसा हुआ. अज्ञात वाहन ने बस से उतरे युवक को कुचल दिया.
मृतक की पहचान बंबोरा निवासी विक्रमसिंह (45) के रूप में हुई. युवक अलवर से बस में सवार होकर गांव लौट रहा था. टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही मौत हो गई. शव किशनगढ़बास CHC की मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस मौके पर पहुंची, अज्ञात वाहन की तलाश जारी है.
Tags
Next Story
