किरोड़ीलाल मीणा बोले – रामलाल ने फड़वाए थे मेरे कपड़े ....

किरोड़ीलाल मीणा बोले – रामलाल ने फड़वाए थे मेरे कपड़े ....
X


जयपुर। कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक रामलाल शर्मा को लेकर दिया बयान चर्चा में है। चौमूं में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि —

“राधास्वामीबाग चौराहा से रामलाल शर्मा मेरे साथ गाड़ी में बैठे थे। उन्होंने कहा – साहब, अगर आप चुनाव में आ जाते तो मैं एमएलए बन जाता। मैंने कहा – रामलालजी, जब मैं यहां आया था, तब तो आपने मेरे कपड़े फड़वा दिए थे।”

इस पर मंच से पूर्व विधायक शर्मा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया –

“साहब, उस वक्त तो सरकार कांग्रेस की थी।”

यह सुनकर मंच पर मौजूद लोग हंस पड़े और कुछ देर तक माहौल हल्का-फुल्का बना रहा।

🎯 भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा – मीणा

कृषि मंत्री डॉ. मीणा ने कहा कि “भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि नकली बीज, खाद और कीटनाशक बनाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

🌾 कार्यक्रम में हुआ सम्मान और अनावरण

यह बयान उन्होंने राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के मीणा समाज सभा भवन के लोकार्पण, भामाशाह सम्मान व भूमिदाता प्रतिमा अनावरण समारोह के दौरान दिया।

डॉ. मीणा ने कहा कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री से मिलने भी जाएंगे।

Tags

Next Story