कोटा-उदयपुर बस का ड्राइवर शराब के नशे में पकड़ा, 60 यात्री सुरक्षित

X
By - राजकुमार माली |6 Nov 2025 11:15 PM IST
चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर थाना पुलिस ने एक रोडवेज बस के ड्राइवर को शराब के नशे में बस चलाने** के आरोप में गिरफ्तार किया है। बस कोटा से उदयपुर जा रही थी और उसमें 60 से अधिक यात्री सवार थे।
सूत्रों के अनुसार, बस के रवाना होते ही ड्राइवर ने शराब पीना शुरू कर दिया और रास्ते में गाड़ी को लहराते हुए चलाया। इस दौरान यात्रियों ने डरे हुए अपनी जान को खतरे में महसूस किया और तुरंत **पुलिस को सूचना दी**।
भदेसर थाना पुलिस ने यात्रियों की सूचना मिलते ही **नाकाबंदी कर बस को थाने के क्षेत्र में रोक लिया**। ड्राइवर को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, यदि यात्री समय पर सतर्क न होते, तो बस में बैठे सभी लोग बड़े हादसे का शिकार हो सकते थे। यात्रियों की सतर्कता ने हादसे को टालने में अहम भूमिका निभाई।
Next Story
