भ्रष्टाचार विरोधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
भीलवाड़ा हलचल न्यूज कोटा/ प्रदेश के मुख्यमंत्री और एसीबी की भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टोलरेन्स की नीति के तहत् चलाये जा रहे भ्रष्टाचार विरोधी जागरूकता कार्यक्रम के तहत सजग ग्राम योजना की जन संवाद की बैठक उप महानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की अध्यक्षता एवं निर्देशन में ग्राम पंचायत भवन रगंपुर, कोटा में आयोजित की गई। जन संवाद में उप महानिरीक्षक मीणा ने विभिन्न सरकारी विभागों में पनप रहे भ्रष्टाचार के बारे में जागरूक रहने एवं किसी लोक सेवक द्वारा वैध कार्य के लिये रिश्वत मांगे जाने के संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान द्वारा की जाने वाली ट्रेप कार्यवाही एवं भ्रष्ट लोक सेवकों द्वारा आय से अधिक सम्पत्ति रखने एवं पद का दुरूपयोग करने आदि के विरूद्व एसीबी द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में एव टोल फ्री हेल्प लाईन नम्बर 1064 एवं वाट्स एप हेल्पलाईन नम्बर 9413502834 की जानकारी दी गई।
संवाद में एएसपी एसीबी कोटा विजय स्वर्णकार, एसीबी स्टाफ अनिष अहमद उप अधीक्षक , दिलीप सिहं वरिष्ठ सहायक, बृजराज सिंह., बबलेश,अभिषेक, महेन्द्र सिंह के साथ ही रंगपुर एवं आसपास के गांव के आमजन सहित ग्राम पंचायत के सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी, पशु पालन विभाग, बैक, आंगनवाडी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी, बिजली विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।