रावतभाटा के भारी पानी संयंत्र में H2S गैस रिसाव, पांच कर्मचारी प्रभावित

रावतभाटा। भारी पानी संयंत्र में शनिवार को एच2एस (हाइड्रोजन सल्फाइड) गैस के रिसाव से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में पांच कर्मचारी गैस की चपेट में आ गए, जिनमें चार सरकारी कर्मचारी और एक ठेका श्रमिक शामिल हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी प्रभावितों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब एच2एस गैस को लिक्विड फॉर्म में बदलकर शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक गैस का रिसाव शुरू हो गया और कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और भारी पानी संयंत्र प्रशासन मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत संयंत्र परिसर को सील कर दिया गया है।
प्रशासन की ओर से कोटा तक ग्रीन डोर का निर्माण किया गया है, ताकि प्रभावितों को सुरक्षित तरीके से ले जाया जा सके। बोरा बास, रावतभाटा और आर.के. पुरम थाना पुलिस गाड़ियों को एस्कॉर्ट कर रही है।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और संयंत्र में सुरक्षा व्यवस्था की पुनर्समीक्षा की जा रही है।
