कार से टकराईं स्कूल वैन, हादसे में 2 बालिकाओं की मौत, चालक समेत 6 विद्यार्थी गंभीर घायल

कार से टकराईं स्कूल वैन, हादसे में 2 बालिकाओं की मौत, चालक समेत 6 विद्यार्थी गंभीर घायल
X

इटावा(कोटा)। कोटा जिले के इटावा नगर में गेंता रोड पर आज सुबह एक दुखद हादसा हो गया. जहां गेंता से स्कूल वैन में सवार होकर आ रहे निजी स्कूल के विद्यार्थियों की वैन का टायर फटा और वह एक कार से टकरा गई हादसे में 2 बालिकाओं की मौत हो गई और वैन चालक और 6 विद्यार्थी से गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे के बाद वेन में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई और वहीं पास स्थित 132केवी जीएसएस के कर्मचारियों ने मानवता दिखाते हुए स्कूली बच्चों को वेन से बाहर निकाला और इटावा अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद दो बालिकाओं को मृत घोषित कर दिया.

वहीं गंभीर रूप से घायल हुए 6 विद्यार्थियों को कोटा रैफर कर दिया जिनका कोटा के एमबीएस अस्पताल में उपचार जारी है. घटना की सूचना के बाद विधायक चेतन पटेल भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली साथ ही मृतकों के परिजनों को ढाढस बंधाया वही एसडीएम हेमंत घनघोर,डीएसपी शिवम जोशी सहित इटावा सर्कल का पुलिस जाप्ता भी मौके पर तैनात रहा. इटावा एसएचओ संदीप विश्नोई के अनुसार सागर, भूमित,राखी,प्राची,रोनित,विहान और चालक परवेज को कोटा रेफर किया गया है.

वहीं घटना में मृतक पारुल आर्या,तनु नागर का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. जानकारी के मुताबिक गेंता से स्कूली बच्चों को लेकर आ रही वैन का टायर फट गया जिसके कारण वह असंतुलित हो गई और सामने से आ रही कार से टकरा गई घटना की सूचना के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर भी इटावा अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से घटना की जानकारी ली.

Next Story