शिक्षक भर्ती लेवल-1 और लेवल-2 भर्ती से लाखों अभ्यर्थियों को कर दिया बाहर

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती लेवल-1 और लेवल-2 की प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन इस भर्ती में लाखों अभ्यर्थी बाहर रह गए हैं। खासकर लेवल-2 में सामान्य शिक्षा और विशेष शिक्षा के पद शामिल नहीं किए गए हैं।
इस वजह से करीब 5 लाख बीएड डिग्रीधारी और रीट पास अभ्यर्थी और लगभग 80 हजार विशेष शिक्षा डिग्रीधारी आवेदन से वंचित रह गए हैं। लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे इन अभ्यर्थियों की तैयारी अब व्यर्थ हो गई है।
पदोन्नति विवाद भी गंभीर है। पिछले 5 वर्षों से लंबित तृतीय श्रेणी से वरिष्ठ अध्यापक पदोन्नति नहीं हुई। लगभग 30 हजार पद रिक्त रह सकते थे। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं हुआ और बेरोजगार अभ्यर्थियों को इन पदों का लाभ नहीं मिल पाया।
हजारों उम्मीदवार इस स्थिति से निराश हैं और उनका सपना अधर में लटक गया है।
* पिछले **5 वर्षों** से लंबित तृतीय श्रेणी से वरिष्ठ अध्यापक पदोन्नति
* लगभग **30 हजार पद** रिक्त रह सकते थे
* सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं हुआ
* बेरोजगार अभ्यर्थियों को इन पदों का लाभ नहीं मिल पाया
