शेखावाटी में लॉरेंस गैंग का आतंक, कांग्रेस नेता को मिली जान से मारने की धमकी

शेखावाटी में लॉरेंस गैंग का आतंक, कांग्रेस नेता को मिली जान से मारने की धमकी
X

शेखावाटी। कुख्यात लॉरेंस विश्नोई गैंग का खौफ अब शेखावाटी क्षेत्र में गहराता जा रहा है। गैंग के शूटरों और गुर्गों ने अब स्थानीय नेताओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला खाटूश्यामजी का है, जहां सहकारी समिति अध्यक्ष एवं कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव श्याम सुंदर पूनियां को गैंग ने खुलेआम रंगदारी के लिए धमकी दी है।

पीड़ित पूनियां ने थाने में दर्ज करवाई एफआईआर में बताया कि 26 सितंबर की सुबह उनके मोबाइल पर दो विदेशी नंबरों से कॉल आए। पहला फोन उन्होंने नजरअंदाज कर दिया, लेकिन करीब सुबह 11:30 बजे दोबारा कॉल आने पर उन्होंने फोन उठाया। फोन के दूसरी तरफ मौजूद शख्स ने खुद को लॉरेंस गैंग का कुख्यात सदस्य हरि बॉक्सर बताते हुए कहा –

"पैसे दो, वरना गोली मार दी जाएगी।"

धमकी के बाद पूनियां और उनका परिवार गहरे भय और दहशत में हैं। मामला 28 सितंबर को खाटूश्यामजी थाने में दर्ज करवाया गया है।

सूत्रों के अनुसार, गैंग ने साफ चेतावनी दी है कि डिमांड पूरी नहीं होने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है और कॉल ट्रेस करने के प्रयास हो रहे हैं।

Next Story