लॉरेंस गैंग की धमकी, खाटूश्याम मंदिर कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष के बेटे से 3 करोड़ की फिरौती मांगी

सीकर विदेश में बैठे गैंगस्टरों द्वारा जिले के हाई प्रोफाइल लोगों को धमकी देने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष के बेटे को लॉरेंस गैंग की ओर से फिरौती की धमकी दी गई है।
खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष कालूसिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह चौहान ने खाटू पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि 4 जनवरी को उन्हें विदेशी नंबरों से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य हरि बॉक्सर बताया।
आरोपी ने मानवेंद्र को धमकी देते हुए कहा कि यदि कल शाम तक 3 करोड़ रुपए की व्यवस्था नहीं की गई तो जान से मार दिया जाएगा। धमकी देने वाले ने यह भी कहा कि वह इस बात को हल्के में न लें, वरना घर आकर गोलियों और ग्रेनेड से हमला किया जाएगा। पीड़ित की रिपोर्ट पर खाटू पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस विदेशी नंबरों और कॉल डिटेल के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि बीते करीब एक साल में सीकर और शेखावाटी क्षेत्र में कई लोगों को विदेश में बैठे गैंगस्टरों द्वारा धमकियां दी जा चुकी हैं। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर स्थानीय नेटवर्क के जरिए नए युवकों को अपने साथ जोड़ते हैं और उनकी मदद से हाई प्रोफाइल लोगों की रेकी करवाकर विदेशी नंबरों से धमकी भरे कॉल करते हैं। फिलहाल पुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले की गहनता से जांच कर रही है।
