लीक पेपर , मैरिट में आया 12वां स्थान पर ,अब सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

लीक पेपर , मैरिट में आया 12वां स्थान पर ,अब सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
X

जयपुर. राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए एक और प्रोबेशनर सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार आरोपी सत्येन्द्र सिंह भर्ती परीक्षा की मेरिट में 12वें स्थान पर आया था।

एटीएस-एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी सत्येन्द्र सिंह मूल रूप से बहरोड़ के खापरिया का निवासी है और वर्तमान में जयपुर के सिरसी रोड स्थित गणपत विहार में रह रहा था।



एडीजी सिंह के अनुसार, जांच में सामने आया है कि सत्येन्द्र ने 15 सितम्बर 2021 को आयोजित हुई परीक्षा से पहले ही लीक हुआ सॉल्वड पेपर खरीदकर उससे तैयारी की थी। इसी के बल पर उसने हिंदी के पेपर में 178.83 और सामान्य ज्ञान के पेपर में 160.33 अंक हासिल किए थे। कुल 339.16 अंकों के साथ वह प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 12वें स्थान पर काबिज होने में सफल रहा था।

एसओजी आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि पेपर लीक करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों और पेपर खरीदने वाले अन्य अभ्यर्थियों तक पहुंचा जा सके। इस मामले में एसओजी अब तक कई ट्रेनी सब-इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिससे भर्ती प्रक्रिया में हुई धांधली की परतें लगातार खुल रही हैं।

Next Story