विधायकों ने हिंदुस्तान जिंक प्रबंधन को रोजगार के लिए दी चेतावनी

विधायकों ने हिंदुस्तान जिंक प्रबंधन को रोजगार के लिए दी चेतावनी
X


चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ स्थित एशिया के सबसे बड़े सीसा जस्ता संयत्र हिंदुस्तान जिंक में पहली बार भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध श्रमिक संगठन को मान्यता मिलने पर आयोजित सम्मेलन में चित्तौड़गढ़ व बेगू विधायक ने स्थानीय को रोजगार नहीं देने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दे डाली।

पुठोली स्थित संयत्र में आपनी स्थापना के बाद से ही मात्र इंटक संबद्ध श्रमिक संगठन की मान्यता के वर्चस्व को समाप्त कर प्रबंधन द्वारा भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध चंदेरिया लेड श्रमिक संघ को मान्यता मिलने पर आयोजित विशाल श्रमिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विधायक सुरेश धाकड़ ने कहा कि इंटक के वर्चस्व को खत्म करना उनका पुराना सपना था जो आज पूरा हुआ है जिससे अब स्थानीय को रोजगार का मार्ग प्रशस्त हुआ है और इसके लिए संयत्र पर ताले लगाने पड़े तो लगाएंगे।

विधायक चंद्रभासिंह आक्या ने भी उनकी बात को दोहराते हुए कहा कि प्रबंधन सुधर जाए अन्यथा स्थानीय लोगों के हितों के लिए संघर्ष के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। सम्मेलन में संघ के जिला संयोजक के रुप में रमेश वैष्णव व कार्यकारिणी की घोषणा की गई। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही इंटक समर्थित श्रमिक संगठन का सम्मेलन हुआ था जिसके अध्यक्ष भाजपा टिकट पर पंचायत समिति प्रधान रहे रणजीत सिंह भाटी है, उनकी पत्नी भी हाल ही समाप्त हुए कार्यकाल में प्रधान रही है भाटी को सांसद समर्थक माना जाता है।

Next Story