राजसमंद में खेत पर लेपर्ड का हमला, 87 साल के बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल

राजसमंद. जिले के झोर गांव में रविवार सुबह 8 बजे एक खतरनाक घटना हुई। 87 साल के बुजुर्ग जगरूप कीर पर खेत में घात लगाए एक लेपर्ड ने हमला कर दिया।
जगरूप कीर रोजाना की तरह खेत पर कृषि कार्य कर रहे थे और थोड़ी देर के लिए खेत में बैठे थे। इसी दौरान झाड़ियों में छिपा लेपर्ड अचानक उन पर झपटा। हमला इतना तेज था कि बुजुर्ग के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आईं। लेपर्ड ने उनके चेहरे और सिर को नोचा और उनकी एक आंख को भी नुकसान पहुंचा।
**घायलों की स्थिति और बचाव**
बुजुर्ग ने शोर मचाया और इस दौरान लेपर्ड वहां से भाग निकला। लगभग आधे घंटे बाद उनके बेटे ने उन्हें खेत में खून से लथपथ पाया। बेटे ने तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया और जगरूप कीर को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में उदयपुर के हायर सेंटर रेफर किया गया।
**स्थानीय प्रतिक्रिया और सुरक्षा चेतावनी**
स्थानीय लोगों और परिवार ने प्रशासन को इस मामले से अवगत कराया है। वन विभाग को सूचना दे दी गई है और इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि खेत या जंगल के पास अकेले जाने से बचें और किसी भी जंगली जानवर की गतिविधि पर सतर्क रहें।
जगरूप कीर की हालत गंभीर बनी हुई है और चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार जारी है।
