झाड़ी में छिपे तेंदुए ने तीन लोगों पर किया हमला, एक का जबड़ा गंभीर रूप से जख्मी

झाड़ी में छिपे तेंदुए ने तीन लोगों पर किया हमला, एक का जबड़ा गंभीर रूप से जख्मी
X

बांसवाड़ा |बांसवाड़ा के समीपवर्ती डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के गामड़ी अहाड़ा गांव की छाबड़ी बस्ती में शनिवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब झाड़ी में छिपे एक तेंदुए ने सड़क से गुजर रहे तीन लोगों पर अचानक हमला कर दिया। यह हमला खेतों के पास स्थित एक झाड़ी से हुआ, जहां तेंदुआ कुछ समय से छिपा बैठा था। हमले में तीनों व्यक्ति घायल हो गए, जिनमें से एक के जबड़े पर गंभीर चोट आई है। उसे तत्काल अस्पताल ले जाकर उपचार कराया गया।

घटना के बाद घायलों के शोर मचाने पर तेंदुआ कुछ दूरी पर झाड़ियों में जाकर दुबक गया। ग्रामीणों को जैसे ही जानकारी मिली, बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर एकत्र हो गए। आबादी क्षेत्र के निकट तेंदुए की मौजूदगी से लोगों में भय का माहौल फैल गया।

सूचना मिलने पर रामसागड़ा थाने के हेड कांस्टेबल विद्याशंकर और वनपाल तूफान बरांडा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग ने क्षेत्र को घेराबंदी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। वनपाल बरांडा के अनुसार तेंदुआ खेत में घास के बीच छिपा हुआ है और उसे ट्रेंकुलाइज करने के लिए उदयपुर से विशेषज्ञ टीम को बुलाया गया है।

इधर, डूंगरपुर में सेवारत रहे सेवानिवृत्त क्षेत्रीय वन अधिकारी सज्जनसिंह राठौड़ ने बताया कि भोजन की कमी के कारण वन्यजीव कई बार आबादी क्षेत्र की ओर रुख करते हैं। उनके अनुसार आमतौर पर ऐसे तेंदुए रात होने पर पुनः अपने जंगल क्षेत्र में लौट जाते हैं, लेकिन यदि वह आबादी में ही रुका रहे तो ट्रेंकुलाइज करना ही सुरक्षित विकल्प होता है। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी।

Tags

Next Story