नए साल से पहले पत्नी के सिर चढ़ा इश्क का भूत: प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह, शेरगढ़ किले में पति की हत्या का खुलासा

प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह, शेरगढ़ किले में पति की हत्या का खुलासा
X


धौलपुर। शहर में चंबल नदी किनारे स्थित शेरगढ़ किले में युवक की हत्या कर शव फेंकने के मामले का पुलिस ने बुधवार दोपहर खुलासा कर दिया। जांच में सामने आया है कि यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी के प्रेमी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पत्नी रजनी सहित अन्य संदिग्धों की भूमिका की जांच और तलाश जारी है।सीओ सिटी कृष्णराज जांगिड़ ने बताया कि 29 दिसंबर को शेरगढ़ किले के पास एक नाले में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में मृतक की पहचान रविकांत 33 वर्ष पुत्र सोबरन सिंह ठाकुर निवासी दौनारी थाना सैंपऊ के रूप में हुई।

पुलिस जांच में सामने आया कि रविकांत 27 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे घर से निकला था और इसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जांच आगे बढ़ने पर हत्या की साजिश का खुलासा हुआ।

पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी रजनी का सैंपऊ निवासी शाहरुख खान के साथ पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविकांत इसका विरोध करता था, जिससे घर में अक्सर विवाद होता रहता था। इसी कारण करीब छह माह पहले पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई।घटना वाले दिन रजनी और शाहरुख ने रविकांत को शेरगढ़ किले पर बुलाया। वहां पहले उसे शराब पिलाई गई, इसके बाद पत्थर से सिर और चेहरे पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को किले के पास गहरी खाई में फेंक दिया गया।

पुलिस ने तकनीकी और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी शाहरुख को पचगांव के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी वाहन चालक बताया जा रहा है। मृतक के दो बच्चे हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में पत्नी रजनी सहित अन्य की भूमिका को लेकर जांच जारी है।

Next Story