जैसलमेर बस अग्निकांड में बड़ी कार्रवाई: जैन ट्रेवल्स के मालिक मनीष जैन गिरफ्तार, वर्कशॉप में 66 बसें सीज, अब तक24 की गई जान

जैसलमेर बस अग्निकांड में बड़ी कार्रवाई: जैन ट्रेवल्स के मालिक मनीष जैन गिरफ्तार, वर्कशॉप में 66 बसें सीज,  अब तक24   की गई जान
X

जैसलमेर। देश को दहला देने वाले जैसलमेर बस अग्निकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हादसे के लिए जिम्मेदार माने जा रहे जैन ट्रेवल्स और जैनम कोच क्राफ्ट्स वर्कशॉप के मालिक **मनीष जैन को जोधपुर से गिरफ्तार** कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।




पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि जिस बस में आग लगी थी, उसकी बॉडी जोधपुर के पास मोगरा स्थित **जैनम कोच क्राफ्ट्स वर्कशॉप में तैयार की गई थी**, जिसका मालिक खुद मनीष जैन ही है।

---

### 🧾 **SIT की जांच में खुलासे — नियमों की खुली धज्जियां:**

* बस **नॉन-एसी के रूप में रजिस्टर थी**, बाद में नियमों को ताक पर रखकर उसमें एसी लगाया गया।

* एसी की गलत वायरिंग और ओवरलोड से हादसा होने की आशंका।

* **इमरजेंसी गेट का आकार मानक से छोटा**, ऊपर से गेट के सामने सीटें लगा दी गईं — जिससे निकासी का रास्ता ही बंद हो गया।

* बस में सीट और स्लीपर बढ़ाकर मानकों का उल्लंघन कर आकार में भी अवैध बढ़ोतरी की गई।

---

### 🚨 **वर्कशॉप में छापामारी, 66 बसें सीज**

परिवहन विभाग ने हादसे के बाद **वर्कशॉप में खड़ी 66 बसों को सीज** कर दिया है। जब तक जांच पूरी नहीं होती, कोई भी बस बाहर नहीं जा सकेगी।

---

### ⚖️ **अब तक तीन गिरफ्तारियां**

* बस मालिक **तुराब अली**

* ड्राइवर **शौकत**

* और अब वर्कशॉप मालिक **मनीष जैन** गिरफ्तार।

SP अभिषेक शिवहर के मुताबिक SIT पूरे मामले की परतें खोलने में जुटी है। और भी गिरफ्तारी हो सकती है।

---

### 🕯️ **हादसा जिसमें 24 जिंदगियां बुझीं**

14 अक्टूबर की रात हुए भीषण अग्निकांड में अब तक **24 लोगों की मौत** हो चुकी है। 10 घायलों का इलाज जारी है। इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया था। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने शोक जताया है।

---

👉 यह हादसा केवल लापरवाही नहीं, **नियमों को ताक पर रखकर चल रहे एक खतरनाक खेल** का नतीजा है। अब जांच की आंच बस मालिकों से लेकर सिस्टम तक पहुंचने लगी है।

---

क्या आप चाहेंगे मैं इस खबर का एक **हेडलाइंस और सबहेडिंग वाला शॉर्ट न्यूज़ वर्जन** (पत्रकारीय शैली में अखबार/वेब के लिए) भी बना दूं? 📰✍️

Tags

Next Story