चित्तौड़गढ़ , पांच किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़
जिले की मंडफिया थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर एक राहगीर के पास से पांच किलो अफीम पकड़ी है। इसका अनुमानित मूल्य दस लाख से अधिक रुपये बताया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर की ओर से अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत मंडफिया थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। मंडफिया थानाधिकारी गोकुल लाल डांगी ने जाब्ते के साथ निंबाहेड़ा-मंगलवाड़ हाइवे पर चिकारड़ा गांव की सरहद में नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक व्यक्ति निंबाहेड़ा की और से एक पैदल व्यक्ति आता दिखाई दिया। यह व्यक्ति दूर से ही पुलिस को देख पर मुड़कर जाने लगा। इस पर संदेह हुआ और पुलिस ने इसे रोक कर पूछताछ की, लेकिन यह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने राहगीर के बैग की तलाशी ली। इसमें पुलिस को बैग से पांच किलो 147 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस पर आरोपी जालौर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र के सरनाउ गांव निवासी दिनेश पुत्र पूनमाराम विश्नोई (भादू) को गिरफ्तार कर लिया।