मलारना डूंगर: बनास नदी में तीन युवक बह गए, दो लापता

X
By - राजकुमार माली |5 Nov 2025 11:37 PM IST
सवाई माधोपुर। मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में बनास नदी की रपट पर बुधवार को बाइक से जा रहे तीन युवक तेज बहाव वाले पानी में बह गए। इनमें से एक किशोर कासिम (15) अपनी जान बचाने में सफल रहा, जबकि शाकिब (10) और शाहिद (19) लापता हैं।
स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से दोनों लापता युवकों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि ये दोनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और वर्तमान में निवाड़ी गांव में खेती-बाड़ी का काम कर रहे हैं।कासिम ने बाहर निकलकर शोर मचाया, जिससे स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और गोताखोर बुलाए गए। बनास नदी में खोज अभियान चलाया जा रहा है, और आसपास के क्षेत्रों में भी खोज जारी है।
Tags
Next Story
