इलेक्ट्रिक शोरूम में भीषण आग, बाइक और स्कूटर जलकर खाक; ऊपर बने जिम में मचा हड़कंप

इलेक्ट्रिक शोरूम में भीषण आग, बाइक और स्कूटर जलकर खाक; ऊपर बने जिम में मचा हड़कंप
X

कोटा |राजस्थान के कोटा जिले में बुधवार सुबह इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में भीषण आग लग गई। आग लगने से शोरूम के अंदर रखी इलेक्ट्रिक व्हीकल जलकर खाक हो गए। वहीं सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की करीब चार दमकल मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यह घटना शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में 80 फीट रोड पर बने इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम में हुई। वहीं शोरूम के ऊपर जिम भी बना हुआ था, जिसमें लोग मौजूद थे। गनीमत रही कि घटना के दौरान समय रहते सभी बाहर निकल गए।

अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली थी की एक शोरूम में आग लगी हुई है। सूचना मिलने के बाद सब्जी मंडी और श्रीनाथपुरम स्टेशन से दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया। वहीं आग ज्यादा होने पर और गाड़ियां मंगवाई गईं। मौके पर जाकर देखा तो शोरूम का निचला हिस्सा पूरी तरह से जल चुका था और उसके अंदर रखी सभी इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर भी जल चुके थे। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। वही आग पर काबू पा लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

राकेश व्यास ने बताया कि ये दो मंजिला इमारत है दो हजार स्क्वायर फीट एरिया में बना हुआ है। जिसमें नीचे इलेक्ट्रिक व्हीकल का शोरूम बना हुआ है। जिसे विजय कुमावत संचालित करते हैं। वहीं इसके ऊपर जिम भी बनी हुई है जहां पर लोग सुबह जिम करने के लिए आते हैं। घटना के समय शोरूम के अंदर अलग-अलग जगह पर व्हीकल खड़े हुए थे। आग शोरूम के अंदर लगना शुरू हुई और धीरे-धीरे पूरे शोरूम को उसने अपनी चपेट में ले लिया। वहीं जांच की जा रही है कि शोरूम के अंदर अग्निशमन उपकरण मौजूद थे या नहीं।

Tags

Next Story