कोटड़ा में घर में भीषण आग, जेवरात और लाखों का सामान जलकर राख

कोटड़ा में घर में भीषण आग, जेवरात और लाखों का सामान जलकर राख
X

अजमेर -अजमेर के कोटड़ा स्थित खाटू श्याम विहार कॉलोनी में शनिवार को एक घर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। अचानक उठी लपटों ने देखते ही देखते कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा सामान खाक में बदल गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।

जानकारी के अनुसार, आग कैलाश रावत के घर में लगी। जहां मंदिर में जल रहे दिए से आग फैलने की आशंका जताई जा रही है। धीरे-धीरे आग ने कमरे में रखी अलमारी, कपड़े, फर्नीचर और अन्य घरेलू सामान को अपनी चपेट में ले लिया। अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात भी आग की भीषणता के कारण गल गए, जिससे मकान मालिक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

सूचना पर हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भागचंद ने बताया कि कॉल मिलने पर विभाग से एक फायर ब्रिगेड गाड़ी को तुरंत रवाना किया गया। मौके पर पहुंचकर देखा गया कि कमरे में आग भयंकर रूप से धधक रही थी। टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, जिससे आग को अन्य कमरे या पड़ोसी घरों तक फैलने से रोक लिया गया।

अग्निशमन कर्मचारियों के अनुसार, आग लगने से मकान मालिक कैलाश रावत का लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। आग की वजह से गृहस्थी का लगभग सारा सामान नष्ट हो गया, जबकि जेवरात के गल जाने से नुकसान की भरपाई मुश्किल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती, तो आग और गंभीर रूप ले सकती थी। घटना के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल है और लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षा के उपायों की जांच कर रहे हैं।

Next Story