पिकनिक मनाने आए जीजा-साली की कुंड में डूबने से दर्दनाक मौत, सेल्फी लेते वक्त हुआ हादसा

पिकनिक मनाने आए जीजा-साली की कुंड में डूबने से दर्दनाक मौत, सेल्फी लेते वक्त हुआ हादसा
X

उदयपुरवाटी/ : झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र के छापोली गांव स्थित कदंब कुंड में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से एक एमबीबीएस छात्रा कुंड में जा गिरी। उसे बचाने के लिए उसके जीजा ने भी कुंड में छलांग लगा दी, लेकिन दुर्भाग्यवश गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई।

घटना शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे की है। थानाधिकारी कस्तूर वर्मा के अनुसार, सीकर जिले के नीमकाथाना निवासी 28 वर्षीय कृष्ण कुमार अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ छापोली के सुरम्य कदंब कुंड पर पिकनिक मनाने आए थे। उनके साथ उनकी साली 19 वर्षीय शिबू भी थीं, जो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली थीं और एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शिबू कुंड के पास एक चट्टान पर खड़ी होकर अपने मोबाइल से सेल्फी ले रही थी। इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह पैर फिसलने से सीधे कुंड के गहरे पानी में जा गिरी। शिबू को डूबता देख उसके जीजा कृष्ण कुमार ने बिना एक पल गंवाए उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी।

दुर्भाग्य से, दोनों ही तैरना नहीं जानते थे और कुंड की गहराई में समा गए। हादसे के वक्त शिबू का भाई, बड़ी बहन (कृष्ण कुमार की पत्नी) और दो चचेरी बहनें भी मौके पर ही मौजूद थे, लेकिन सुबह का समय होने के कारण आसपास कोई अनुभवी तैराक नहीं था जो उनकी मदद कर पाता। परिवार की आंखों के सामने ही दोनों पानी में ओझल हो गए।

पास ही स्थित मंदिर के पुजारी ने घटना की सूचना तत्काल उदयपुरवाटी पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को कुंड से बाहर निकाला। उन्हें तत्काल उदयपुरवाटी के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद पिकनिक का माहौल मातम में बदल गया और परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Tags

Next Story