सड़क हादसों पर विधायक जोगेश्वर गर्ग का बयान बना चर्चा का विषय, कहा—“2025 में आगजनी और आपदाओं की भविष्यवाणी थी”

सड़क हादसों पर विधायक जोगेश्वर गर्ग का बयान बना चर्चा का विषय, कहा—“2025 में आगजनी और आपदाओं की भविष्यवाणी थी”
X


जोधपुर। राजस्थान में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों और बस दुर्घटनाओं के बीच विधानसभा के मुख्य सचेतक और जालोर से भाजपा विधायक जोगेश्वर गर्ग का बयान अब चर्चाओं में है। उन्होंने कहा कि हादसे सिर्फ राजस्थान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि पूरे देश और दुनिया में हो रहे हैं। यहां तक कि अमरीका जैसे विकसित देशों में भी सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी हैं।

गर्ग ने हाल ही में हुए जैसलमेर बस हादसे और स्कॉर्पियो कार में आग लगने की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि कई बार ऐसे हादसे संयोग का परिणाम होते हैं। उनके अनुसार, जैसलमेर की बस में इमरजेंसी दरवाजा नहीं था, जिससे यात्री बाहर नहीं निकल सके। वहीं राजस्थान में जिस स्कॉर्पियो में आग लगी, उसमें पांच दरवाजे थे, फिर भी सभी लोग बाहर नहीं निकल पाए।

विधायक गर्ग ने कहा कि वे ज्योतिष में गहरा विश्वास रखते हैं और देशभर के ज्योतिषाचार्यों ने वर्ष की शुरुआत में ही भविष्यवाणी की थी कि 2025 में आगजनी, भूकंप, युद्ध या प्राकृतिक आपदाओं से बड़ी जनहानि हो सकती है। उनका कहना है कि वर्तमान हालातों को देखकर वह भविष्यवाणी सच साबित होती नजर आ रही है।

गर्ग के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। जहां एक वर्ग इसे व्यक्तिगत आस्था से जुड़ा मान रहा है, वहीं विपक्ष इस बयान को गंभीर घटनाओं से ध्यान भटकाने की कोशिश बता रहा है।

Tags

Next Story