गर्मी के मद्देनजर मनरेगा का समय बदला

गर्मी के मद्देनजर मनरेगा का समय बदला
X


उदयपुर,। जिला कलक्टर एवं महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर गर्मी के मौसम के मद्देनजर मनरेगा कार्य समय में बदलाव किया है।

आदेष के अनुसार गर्मी के मौसम के मद्देनजर मनरेगा योजनांतर्गत कार्यों का समय सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे तक किया गया है। इसमें विश्रामकाल शामिल नहीं रहेगा। यह व्यवस्था 15 जुलाई या मानसून आने तक प्रभावी रहेगी। यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो यह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में दर्ज करवाने एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के बाद कार्यस्थल छोड़ सकता है।

Next Story