राजस्थान में मानसून मेहरबान, कोटा संभाग में रेड अलर्ट,मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी

अगले तीन दिनों के लिए राजस्थान के पूर्वी हिस्से में मानसून जबरदस्त मेहरबान रहेगा। आज प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी हिस्से के 6 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।मानसून की टर्फ लाइन राजस्थान के गंगानगर से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से अगले 5-6 दिन पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग ने जयपुर, भरतपुर तथा कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें कोटा-उदयपुर संभाग में 8 से 10 जुलाई के दौरान भारी बारिश तथा 9 जुलाई को कोटा संभाग में एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की चेतवानी जारी की गई है।
पश्चिमी राजस्थान में मानसून का प्रभाव कम देखने को मिल रहा है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अगले 3 से 4 दिन बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मानसून सीजन के पहले महीने में 1 से 30 जून तक औसत से दोगुनी बारिश दर्ज की गई है। कुल 125.3 MM बरसात दर्ज की गई है, जबकि जून में औसत बरसात 55 MM ही होती है। यानी इस बार जून के महीने में औसत से 128 फीसदी ज्यादा बरसात दर्ज हुई।
एक लंबे समय बाद जून के महीने में कोटा बैराज के गेट खोले गए हैं। बीसलपुर बांध में भी त्रिवेणी नदी से पानी आता देखा गया। अब बीसलपुर का जल स्तर 313.87 मीटर पहुंच चुका है और त्रिवेणी में अब भी पानी की आवक जारी है। अन्य बांधों की स्थिति की बात करें तो छोटे बांधों में 64 बांध पूरी तरह भर चुके हैं। वहीं 408 ऐसे बांध हैं, जो आंशिक रूप से भरे हैं।
