विधानसभा का मानसून सत्र1 सितंबर से !सरकार इन बिल पर करवाएगी चर्चा; हंगामे के आसार

विधानसभा का मानसून सत्र1 सितंबर से !सरकार इन बिल पर करवाएगी चर्चा; हंगामे के  आसार
X

जयपुर। राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र 1 सितंबर से शुरू होने की संभावना है। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच चर्चा के बाद सत्र आहूत करने पर सहमति बन गई है। सत्र 7 से 10 दिन तक चल सकता है और इसकी आधिकारिक अधिसूचना जल्द जारी होगी।

सूत्रों के मुताबिक, सरकार इस दौरान 10 से अधिक विधेयक पेश करने की तैयारी में है। इनमें **विधि विरुद्ध धर्मांतरण विधेयक** विशेष रूप से चर्चा में रहेगा। इसके अलावा प्रदेश हित, विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर भी बहस होगी।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सत्र के दौरान विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा, जिससे सदन में हंगामे के पूरे आसार हैं।

Tags

Next Story