सांवलिया जी मंदिर का भंडार दो महीने बाद खुला,: पहले ही दिन दान पेटियों से निकले 12 करोड़ से ज्यादा; गुरुवार को भी जारी रहेगी गिनती

पहले ही दिन दान पेटियों से निकले 12 करोड़ से ज्यादा; गुरुवार को भी जारी रहेगी गिनती
X


सांवलिया मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया जी मंदिर में बुधवार को दो महीनों बाद भंडार खोला गया। इस बार भंडार खोलने और दान पेटियों की गणना की व्यवस्था पहली बार मुख्य परिसर से हटाकर सत्संग भवन में की गई। बुधवार सुबह 11 बजे राजभोग आरती के बाद गिनती का काम शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा। दीपावली के कारण पिछले दो महीनों से भंडार नहीं खोला गया था, जिसके चलते इस बार दान पेटियों में सामान्य से कहीं अधिक धन जमा हुआ।

गणना के पहले ही दिन 12 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि सामने आई। मंदिर प्रशासन ने बढ़ती भीड़ और दान में तेजी को देखते हुए पूरी प्रक्रिया को अधिक सुव्यवस्थित बनाने के लिए बड़ी टीम बनाई। सत्संग भवन में सुरक्षित माहौल में पूरी टीम सुबह से जुटी रही और लगातार गणना करती रही।

मंदिर प्रशासन के अनुसार दान पेटियों की पूरी गिनती अभी बाकी है। इसलिए गुरुवार को भी काउंटिंग जारी रहेगी। अधिकारियों का अनुमान है कि दो महीने बाद भंडार खुलने की वजह से कुल राशि पिछली बार की तुलना में काफी अधिक जा सकती है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सख्ती बरती गई है। पूरे परिसर और काउंटिंग स्थल को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है।

Next Story