MP मे 100 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त, बाड़मेर का तस्कर गिरफ्तार

नीमच अमित सैनी। जीरन थाना पुलिस ने हर्कियाखाल फंटा फोरलेन पर नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। इस दौरान बाड़मेर जिले के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार जब्त डोडाचूरा, एक लग्जरी कार और मोबाइल फोन सहित कुल मशरुका की कीमत करीब 11 लाख 14 हजार रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के मार्गदर्शन में जीरन थाना प्रभारी उमेश यादव के नेतृत्व में की गई।
घटना गुरुवार रात की है। पुलिस टीम हर्कियाखाल सहायता केंद्र के सामने फोरलेन पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मंदसौर की ओर से आ रही गुजरात पासिंग वोक्सवैगन कार को रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और कार को तेज रफ्तार में रिवर्स गियर में दौड़ा दिया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर घेराबंदी की और कार को रोक लिया। तलाशी के दौरान कार में रखे चार प्लास्टिक कट्टों से 100 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया।
मौके से आरोपी पुखराज पिता तुलचाराम जाट उम्र 26 वर्ष निवासी भटाला जिला बाड़मेर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। उसका साथी पीराराम जाट अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि नशे की यह खेप राजस्थान ले जाई जा रही थी।जीरन थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह नशे की खेप किससे प्राप्त की गई थी और इसके पीछे कौन सा नेटवर्क सक्रिय है। इस कार्रवाई में निरीक्षक उमेश यादव और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।
