घर में सो रही विधवा और उसकी बेटी की हत्या, 3 माह पहले जेल से जमानत पर बाहर आई थी महिला

घर में सो रही विधवा और उसकी बेटी की हत्या, 3 माह पहले जेल से जमानत पर बाहर आई थी महिला
X

डीग : जिले के कामां थाना इलाके में कुछ लोगों ने घर में सो रही विधवा और उसकी बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. डबल मर्डर को अंजाम पुरानी रंजिश को लेकर दिया गया है. फिलहाल दोनों मां बेटी के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखे हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

10 साल पहले हुई थी पति की मौत : जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा का कहना है कि सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात महिला और उसकी नाबालिग बेटी घर में सो रहे थे. तभी कुछ लोग घर में घुसे और लाठी, डंडे और धारदार हथियारों से दोनों पर हमला कर दिया. घटना में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, विधवा शोर मचाने लगी, जिसके कारण आरोपी उसे घायल हालत में छोड़कर फरार हो गए. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मौर्चरी में रखवाया.

प्रेमी संग मिलकर जेठ को उतारा था मौत के घाट : दरअसल, महिला अपनी बेटी के साथ गांव में रहती थी. महिली के पति का निधन लंबी बिमारी के चलते 2014 में हो गया था. इसके बाद विधवा का अपने भाई के साले के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. ये बात महिला के जेठ को पसंद नहीं थी, जिसपर वो रोक-टोक करता था. इससे परेशान होकर महिला ने प्रेमी संग मिलकर जेठ की एक वर्ष पूर्व 11 जुलाई को हत्या करवा दी थी. इसी मामले में वो जेल में थी. करीब 3 महीने पहले ही महिला जेल से जमानत पर बाहर आई थी.

Next Story