हत्या कर लाश खेत में जलाई ,लोगो में दहशत

बांसवाड़ा . जिले के नोकना गांव में मंगलवार को खेत में अधजला शव मिलने से दहशत फेल गई । देखते ही देखते खबर पूरे गांव में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।

वरदा थाना प्रभारी सुनील चावला ने बताया कि शव की पहचान ओबरी थाना क्षेत्र के नवापादर गांव निवासी सोमा (55) पुत्र नाथूलाल रोत के रूप में हुई है। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में सोमा की हत्या कर शव को जलाने का आरोप लगाया।घटना की गंभीरता को देखते हुए सागवाड़ा डिप्टी रूपसिंह और सीआई मदन खटीक भी मौके पर पहुंचे। साथ ही उदयपुर से एफएसएल टीम को बुलाया गया। एफएसएल विशेषज्ञ गिरिराज प्रसाद पाठक और गौरव दत्त ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।मंगलवार को सागवाड़ा राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।



Tags

Next Story