एक नवंबर से सरस का दूध होगा महंगा

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने एक नवंबर से दूध की दरो मे वृद्धि का फैसला लिया है। एक नवंबर से उपभोक्ताओं को सरस का दूध एक रूपये से लेकर पांच रुपए प्रति लीटर महंगा मिलेगा। संघ ने स्टैण्डर्ड मिल्क व चाय साथी की दरो मे कोई बढ़ोतरी नाही करने का भी निर्णय लिया है। मिली जानकारी के अनुसार एक नवंबर शाम से फुल क्रीम मिल्क (गोल्ड) आधा व एक लीटर पैकिंग 66 ₹ प्रति लीटर तथा छह लीटर की पैकिंग 65 ₹ प्रति लीटर मिलेगी।
इसी तरह डबल टोंड (स्मार्ट) दूध 200 मिली. पैकिंग 45 ₹ प्रति लीटर, आधा व एक लीटर पैकिंग 42 ₹ प्रति लीटर तथा छह लीटर की पैकिंग 41 ₹ प्रति लीटर, टोंड (ताज़ा) दूध 250 मिली की पैकिंग 56 ₹ प्रति लीटर, आधा व एक लीटर पैकिंग 54 ₹ प्रति लीटर तथा छह लीटर की पैकिंग 53 ₹ प्रति लीटर तथा स्कीम मिल्क छह लीटर वाली पैकिंग अब 37 के स्थान पर 38 ₹ प्रति लीटर मिलेगा। संघ ने स्टैण्डर्ड मिल्क व चाय साथी की दरो मे कोई बढ़ोतरी नही करने का भी निर्णय लिया है। सरस दूध की बढ़ी हुई दरे एक नवंबर शाम से प्रभावी रहेगी।
