मेरा कोई मानसिक संतुलन नहीं बिगड़ा-गहलोत

जयपुर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके बयान पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा पलटवार करने पर कहा है कि उनका कोई मानसिक संतुलन नहीं बिगड़ा हैं और वह प्रदेशवासियों की सेवा करने के लिए सौ साल जिंदा रहना चाहते हैं।
श्री गहलोत ने सोमवार को यहां हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा “अब मुख्यमंत्रीजी ने शायद लिखा है कि मेरा मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, मेरा कोई मानसिक संतुलन नहीं बिगड़ा है, मैं मुख्यमंत्रीजी को, प्रधानमंत्री मोदी नरेन्द्र को, विश्वास दिलाता हूं कि मेरा मानसिक संतुलन बिल्कुल नहीं बिगड़ा है बल्कि महात्मा गांधी ने तो कहा था कि मैं 125 साल जिंदा रहना चाहता हूं, सेवा करने के लिए और मैं कह रहा हूं मैं कम से कम सौ साल जिंदा रहना चाहता हूं राजस्थान प्रदेशवासियों की सेवा करने के लिए। जिसकी भावना इतनी बड़ी हो कि मुझे सौ साल तक सेवा करनी है उसका मानसिक संतुलन हमेशा कायम रहेगा ये मेरा कहना है मुख्यमंत्री भजनलाल जी को।”