एटीएम काटकर ₹12 लाख की लूट

नागौर । जिले के पांचोड़ी थाना क्षेत्र के भेड़ गांव में शातिर बदमाश SBI के एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों रुपये लूट कर ले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पांचोड़ी थाना पुलिस मौक़े पर पहुंची है और घटनास्थल का जायजा लिया है।
जानकारी के अनुसार एटीएम में 12 लाख रुपये से ज्यादा की राशि थी। घटना रात को दो बजे के आसपास की बताई जा रही है। लेकिन बाजार खुलने के बाद लोगों को लूट का पता चला जिसपर पुलिस को सूचना दी गई।
बदमाशों ने एटीएम में एंटर होने से पहले शटर के तालों को काटा गया और उसके बाद एटीएम को गैस कटर से काटकर घटना को अंजाम दिया है। जानकारी में यह भी आ रहा है कि एटीएम काटने के बाद बदमाशों ने एटीएम के अंदर भी आग लगा दी थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए नागौर ASP आशाराम भी मौक़े पर पहुंचे हैं।
नागौर ASP आशाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि टेक्निकल टीमों को बुलाया गया है उनके आने के बाद ही फूटेज का पता चल पायेगा। घटना में कितने लोग शामिल थे और किस वाहन से यहां आये थे इनकी जानकारी भी सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद ही चल पायेगी। हालांकि सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि बदमाश यहां का DVR भी अपने साथ ले गए हैं। जानकारी के अनुसार एटीएम कि सुरक्षा के लिए दिन में यहां गार्ड तैनात रहता है जो रात को 11 बजे एटीएम के शटर बंद करके ताले लगाकर अपने घर चला गया था।
