स्लीपर बस और ट्रेलर की हुई टक्कर, हादसे में 2 यात्रियों की मौत, 8 घायल

मेड़ता सिटी(नागौर) । अजमेर से नागौर स्थित चकढाणी के पास एक ट्रेलर और स्लीपर बस में जोरदार टक्कर हो गई. घटना में स्लीपर बस में सवार 2 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 8 यात्री घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए मेड़ता के उप जिला अस्पताल ले जाया गया. वहीं मेड़ता से 2 गंभीर घायलों को अजमेर रेफर किया गया है.

हरिद्वार से नागौर जा रही स्लीपर बस और सामने से आ रहे ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई. दरअसल ट्रेलर का आगे का हिस्सा बस के पीछे वाले हिस्से से टकराया था, जिससे स्लीपर बस का ड्राइवर साइड का पीछे वाला हिस्सा बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. पीछे वाले हिस्से में बैठे यात्री इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनके अलावा 8 और यात्री भी घायल हुए है.

घायलों को इलाज के लिए मेड़ता के उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से दो गंभीर घायलों को अजमेर रेफर किया गया है. हादसे की सूचना मिलने पर रेण चौकी प्रभारी रामप्रकाश टाक मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. टाक ने बताया कि पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने ट्रक और बस को जब्त कर रेण पुलिस चौकी भिजवाया है. मृतक यात्री की शिनाख्त नहीं हो पाई उनकी शिनाख्ति हेतु प्रयास किए जा रहे है.

Next Story