नानाना ने दोहितों को कुएं में फेंककर खुद भी की आत्महत्या

X
By - भारत हलचल |11 May 2025 5:58 PM IST
झुंझुनू जिले के धनुरी थाना क्षेत्र के लादूसर गांव में एक व्यक्ति ने अपने दो मासूम दोहितों को कुएं में फेंकने के बाद स्वयं भी हाई वोल्टेज बिजली लाईन से चिपककर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार लादूसर गांव के रहने वाले कैलाश पिछले चार सालों से अपने मामा रतिराम (50) के गांव में ही परिवार सहित रह रहा था। कैलाश के दो बेटे ऋतिक (8 वर्ष) और राजीव (10 वर्ष) शुक्रवार की शाम को अपने नाना रतिराम के साथ गांव में हो रही एक शादी में खाना खाने के लिए गए थे। रतिराम परिवार वालों से यह कहकर बच्चों को साथ ले गया था कि वह उन्हें खाना खिलाकर वापस ले आएगा।
Tags
Next Story
