जैसलमेर में नई एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ 29 नवम्बर से

जैसलमेर में नई एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ 29 नवम्बर से
X

जैसलमेर

रेलवे बोर्ड ने शकूर बस्ती (दिल्ली) और जैसलमेर के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की मंजूरी दे दी है। 29 नवम्बर को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जैसलमेर रेलवे स्टेशन से इसका उद्घाटन करेंगे और हरी झंडी दिखाकर ट्रेन रवाना करेंगे।

नई ट्रेन 12249/12250 शकूर बस्ती–जैसलमेर एक्सप्रेस के नाम से रोजाना दोनों दिशाओं में चलेगी। शकूर बस्ती से यह ट्रेन शाम 5:10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:00 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। वापसी में जैसलमेर से शाम 5:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:30 बजे शकूर बस्ती पहुंचेगी।ट्रेन का मार्ग रेवाड़ी, अलवर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावा सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डीडवाना, मेड़ता रोड, जोधपुर, ओसियां, मारवाड़ लोहारू, फलोदी, रामदेवरा और आशापुरा गोमट से होकर गुजरता है।ट्रेन में 16 LHB कोच लगाए जाएंगे और इसका मेंटेनेंस देहरादून में होगा। यह ट्रेन देहरादून–दिल्ली एक्सप्रेस (14042/14041) के रेक से जुड़ी रहेगी। पानी भराई की सुविधा जयपुर और जोधपुर में उपलब्ध होगी।यात्रियों को जयपुर और जोधपुर से सीटीएस की सुविधा भी मिल सकेगी।


Next Story