अब पलटी निजी बस मासूम का सिर धड़ से हुआ अलग,२ की मोत 28घायल

अब पलटी  निजी  बस मासूम का सिर धड़ से  हुआ अलग,२ की मोत 28घायल
X


पाली जिले में रोहट थाना क्षेत्र के गाजनगढ़ टोल के पास शुक्रवार देर रात प्रतापगढ़ से जैसलमेर जा रही निजी बस के पलट जाने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 28 यात्री घायल हो गए। । हादसे में एक बच्ची का सिर धड़ से अलग हो गया जबकि दूसरी बच्ची की मौत सीने में कांच घुसने से हुई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भिजवाया गया। डॉक्टर्स की टीम को अलर्ट पर रखा गया था और सभी घायलों का तत्काल इलाज शुरू कर दिया गया। हादसे में मध्य प्रदेश के खेतपालिया की 7 वर्षीय बच्ची सोना के सीने में कांच घुस गया था। डॉक्टर्स ने काफी कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। वहीं रतलाम की एक साल की दिव्या की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में उसका सिर धड़ से अलग हो गया था। बच्ची के माता-पिता ने अस्पताल में अपनी बच्ची के शव से लिपटकर विलाप किया तो माहौल गमगीन हो गया।

घायलों से मिलने और हालात का जायजा लेने के लिए एडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी देर रात बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे। घायल यात्रियों ने ड्राइवर पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि उन्होंने कई बार ड्राइवर को बस धीरे चलाने को कहा लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और मौके पर जाम हटाकर यातायात सुचारू करवाया।

हाल के दिनों में हाईवे पर लगातार हो रहे सड़क हादसों ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बेपरवाह ड्राइविंग और लापरवाही से की जा रही यात्राओं ने आम लोगों की जान पर बन आई है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और फरार ड्राइवर की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं।

Next Story