किसानों की मांग पर रात्रि में खोले गए बांध के छह गेट, नदी तट पर सतर्कता बरतने की अपील

किसानों की मांग पर रात्रि में खोले गए बांध के छह गेट, नदी तट पर सतर्कता बरतने की अपील
X

राजसमंद, । मातृकुंडिया बांध के डूब क्षेत्र के कृषकों द्वारा किए जा रहे धरना-प्रदर्शन के मध्यनजर जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार हसीजा शुक्रवार को धरना स्थल पहुंचे और किसानों के साथ विस्तृत वार्ता एवं समझाइश की।

राज्य सरकार की मंशा अनुसार किसानों के प्रति संवेदनशीलता रखते हुए जिला कलक्टर ने उनकी मांगों को सरकार के उच्च स्तर तक पहुंचाया। समझाइश के कुछ घंटों बाद ही प्रभावित क्षेत्र के किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए मातृकुंडिया बांध में पानी की आवक को देखते हुए शुक्रवार रात्रि 9 बजे कुल छह गेट 45-45 सेंटीमीटर खोल दिए गए।




जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि बनास नदी के बहाव क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधि न करें एवं पूरी सावधानी बरतें।

उल्लेखनीय है कि 2 नवम्बर (रविवार) को इसी विषय पर उदयपुर में एक महत्वपूर्ण संभाग स्तरीय बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें राजसमंद, चित्तौड़गढ़ एवं उदयपुर के जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। बैठक में मातृकुंडिया बांध के डूब क्षेत्र में सीपेज और डूब से हुए नुकसान तथा किसानों को राहत प्रदान करने पर विस्तृत विमर्श हुआ था।

किसानों में बढ़ते असंतोष को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा किए गए त्वरित प्रयासों से अंततः किसानों को राहत मिली है। जिला कलक्टर ने किसानों को आश्वस्त किया है कि सीपेज से प्रभावित इलाकों में डीएमएफटी फंड से आवश्यक सिविल वर्क कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है।

Tags

Next Story