राजस्थान की पांच हजार से अधिक आबादी वाली 3500 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगे ओपन जिम

राजस्थान की पांच हजार से अधिक आबादी वाली 3500 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगे ओपन जिम
X


जयपुर, राजस्थान के युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राज्य की पांच् हजार से अधिक आबादी वाली तीन हजार 500 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे।

कर्नल राठौड़ सोमवार को प्रश्नकाल में पूरक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को खेल गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है और प्रदेश में खेलों के लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने की दिशा में वर्ष 2025-26 बजट में प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025-26 बजट में विधानसभा क्षेत्र सांचौर में खेल स्टेडियम निर्माण के लिए प्रावधान किया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि खेल स्टेडियम का निर्माण नियमानुसार कराया जाएगा।

Tags

Next Story