टैंकर चालक ने पेड़ पर फंदा लगाकर दी जान

पाली । जिले के रोहट थाना क्षेत्र के सिंनगारी गांव के निकट एक होटल के सामने एक टैंकर चालक ने झाड़ियों में जाकर एक पेड़ पर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रोहट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि सेवालिया शेरगढ़ निवासी डुंगरसिंह पुत्र भंवर सिंह राजपूत जाे सालावास डिपो से डीजल का टैंकर भर कर जालोर की तरफ जाने के लिए मंगलवार की शाम को निकला था। रात को रोहट से पहले होटल पर रुकने के बाद बुधवार की सुबह टैंकर लेकर जालौर के लिए रवाना हुआ और सिंगगारी के निकट होटल के सामने टैंकर खड़ा कर उसने झाड़ियों में होते हुए वहां एक सूखे पेड़ पर गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
ग्रामीण व परिजन डुंगरसिंह को खोजते हुए पहुंचे तो वह पेड़ से लटका हुआ मिला। जिसकी सूचना रोहट थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एएसआई रिडमलराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और शव को रोहट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।