पाली में कोरोना से एक और मौत, स्वास्थ्यकर्मी आइसोलेशन में

X
By - मदन लाल वैष्णव |8 Jun 2025 6:18 PM IST
पाली। पाली में आज कोरोना वायरस के संक्रमण से एक 52 वर्षीय व्यक्ति की दुखद मौत हो गई। मृतक पिछले 20 दिनों से अस्पताल में भर्ती था । इस घटना से शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। उधर, एक नर्सिंगकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया है। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है। बांगड़ अस्पताल के आईसीयू में कोरोना मरीजों के लिए 2 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार हाथ धोते रहें।
Tags
Next Story
