पाली में एक फैक्ट्री के गैस प्लांट में लगी आग, एक के बाद एक आग से 10 गैस सिलेंडरों में हुआ विस्फोट

X
By - मदन लाल वैष्णव |23 Aug 2025 12:26 PM IST
पाली । पाली के रायपुर के पिपलिया कलां स्थित पीजी फोइल्स फैक्ट्री के गैस प्लांट में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लिया.एक के बाद एक आग से 10 गैस सिलेंडरों में विस्फोट हुआ।
सिलेंडर में लीकेज के चलते तेजी से गैस फैल गई. प्लांट के पास खाली पड़े गैस सिलेंडर को भी नुकसान हुआ. सोजत, जैतारण, बिलाड़ा व रास से पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. देर रात अचानक प्लांट में आग लगी. घटना की सूचना पर रायपुर और बर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
Next Story
