नगर परिषद आयुक्त के नौ ठिकानों पर छापे: 22 लाख नगद,हीरे जडित मोबाइल और कई भूखंडों के दस्तावेज मिले, बैंक लकरो का पता लगा

22 लाख नगद,हीरे जडित मोबाइल और कई भूखंडों के दस्तावेज मिले, बैंक लकरो का पता लगा
X

पाली। भ्रष्टाचार निरोधक पाली जिले के सांचौर नगर परिषद के 15 दिन के कार्यवाहक आयुक्त योगेश आचार्य के 9 ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत पर शुक्रवार को रेड डाली । जांच में आयुक्त करोड़पति निकला है।एसीबी ने एक साथ सुबह की जांच पड़ताल में अब तक आचार्य के पास 22 लाख नकद,4 लग्जरी कारें, 40 से ज्यादा महंगी ब्रांडेड घड़ियां, गोल्ड प्लेटेड मोबाइल और 7 आवासीय और व्यवसायिक प्लॉट के दस्तावेज, सोने और चांदी की ज्वेलरी मिली।

एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया- आचार्य के सांचौर, सुमेरपुर, बलवना, कोलीवाड़ा, पाली, जोधपुर, जयपुर जयपुर स्थित 9 ठिकानों पर छापा मारकर तलाशी अभियान चलाया।ACB को तलाशी के दौरान कार्यवाहक आयुक्त के यहां एक बैंक लॉकर, कई बैंक खाते के दस्तावेज मिले। लग्जरी सुविधाओं से लैस फार्म हाउस मिला।अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार योगेश आचार्य की ओर से करोड़ों रुपए की बाजार कीमत की अनेक संपत्ति अर्जित करने का अनुमान है।

Next Story