पाली में एनएच 62 पर चलते ट्रक पलटा, जौ की बोरियां हाईवे पर बिखरी, ड्राइवर घायल

पाली में एनएच 62 पर चलते ट्रक पलटा, जौ की बोरियां हाईवे पर बिखरी, ड्राइवर घायल
X

पाली जिले में बुधवार दोपहर नेशनल हाईवे 62 पर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। गुंदोज चौकी क्षेत्र में डिंगाई पुल के पास चलते ट्रक के अचानक पलट जाने से हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। ट्रक में भरी जौ की बोरियां सड़क पर बिखर गईं। गनीमत यह रही कि हादसे के समय ट्रक के आसपास कोई अन्य वाहन नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।




घटना बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की है। ट्रक पाली से गुंदोज की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक कुछ दूरी तक लहराता हुआ चला और फिर असंतुलित होकर हाईवे पर पलट गया। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसे ट्रक के पीछे चल रहे एक युवक ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रक अचानक संतुलन खोकर पलट जाता है।

हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

गुंदोज चौकी प्रभारी समुद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी आना या नशे की स्थिति में होना माना जा रहा है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

हादसे के बाद हाईवे पर बिखरी जौ की बोरियों को किनारे हटाया गया। ट्रक पलटने के कारण एकतरफा यातायात करीब 25 मिनट तक बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाकर यातायात को सुचारू कराया।

Next Story