पाली में स्वास्थ्य केंद्र में गबन के आरोप, भाजपा पार्षदों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

X
By - मदन लाल वैष्णव |8 Jan 2026 3:38 PM IST
पाली। जिला मुख्यालय पर नाडी मोहल्ले में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में पिछले पांच वर्षों में प्रतिमाह लगाए जाने वाले आउटरिच कैंपों के लगे बिना ही लाखों रुपए गबन करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इस घटना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की मांग की।
पार्षदों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की और आरोपियों को बचाने में लगे रहे। यदि जिला मुख्यालय के स्वास्थ्य केंद्र की यह हालत है तो अन्य स्थानों पर लगे स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति और भी खराब होने की संभावना है, जिस पर जांच की जानी चाहिए। ज्ञापन सौंपने के दौरान जय जसवानी, शिवलाल, शहजाद, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Tags
Next Story
