जीजा ने साले को चाकू मार की हत्या, पति पत्नी के बीच में हुआ था विवाद

पाली। जीजा ने अपने 22 साल के साले की चाकू मारकर हत्या कर दी। बहन-बहनोई को झगड़ते देख साले ने बीच-बचाव किया। इससे नाराज होकर जीजा ने घर की रसोई में रखा चाकू साले के घोंप दिया। रोहट थाना क्षेत्र के खांडी गांव की घटना है।पुलिस ने आरोपी रोहिसा खुर्द (लूणी) निवासी प्रकाश(25) पुत्र बाबूलाल खांडी को गिरफ्तार कर लिया है।ग्रामीण सीओ अमरसिंह ने बताया- जोधपुर जिले के रोहिसा खुर्द (लूणी) निवासी प्रकाश(25) पुत्र बाबूलाल खांडी (रोहट) पाली के खांडी गांव स्थित अपने ससुराल आया हुआ था। इस दौरान उसकी अपनी पत्नी लक्ष्मी से किसी बात पर बहस हुई
"दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया। इसे देख उसके साले कैलाश (22) पुत्र बिंजाराम सरगरा ने बीच-बचाव कर दोनों में समझाइश की। इससे जीजा प्रकाश नाराज हो गया। इसके बाद प्रकाश रसोई में गया और वहां से चाकू लाकर कैलाश पर वार किए। लहूलुहान हालत में कैलाश को रोहट हॉस्पिटल लाया गया, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बॉडी रोहट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया।
